महिला के शव को सड़क पर रखकर दिया धरना, 100-150 प्रदर्शनकारि यों के खिलाफ मामला दर्ज
भीलवाडा सुभाष नगर थाना सड़क दुर्धटना में म ला की मौत के बाद हर्जाने के लिए शव सड़क पर रख धरना देने वा ले प्रदर्शनकायों के खिलाफ मुकदमा दर्ज या गया है। पुलिस ने 100-150 प्रदर्शनकायों पर राजस्थान मृत शरी र का सम्मान अधनियम 2023 के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया रविवार को लव गार्डन के पास एक मि न बस से 60-65 साल की महिला की टक्कर लग जाने पर मौत हो गई थी । मौके पर जमाई भीड़ ने रोड जाम कर दिया । सुबह 11 बजे सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुची । वहां जमा भीड़ को देखते सिटी कंट्रोल को सूचना देकर और जाब्ता मंगवाया गया ।
जिले के माली खेड़ा महिला आश्रम निवासी नं बा ई (57) की दुर्घटना में मौत हो जाने पर शव को सड़क पर रखकर भीड़ ने धरना प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शनकायों ने 50 लाख रुपये और एक को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी थी । पुलिस अधिकारयो ने पोस्टमार्टम के लि ए प्रदर्शनकायों से काफी समझाइश की । इसके बावजूद शव को सड़क पर रखकर उसका अपमानकर धरना प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी व रोड़ जाम करके आमजन के आवागमन में बाधा पहुचाई
सुबह 11 बजे से शा म 5:30 बजे तक मृत शव का अपमान करते हुए प्रदर्शन जारी रखा गया । रोड़ पर शव रखकर जाम लगा ने, आमजन को बाधा डालने और मृत शरीर का सम्मान अधिनियम का उलंघन करने पर करी ब 100-150 प्रदर्शनकायों के धा रा 283, 143 भा .द.स. व धा रा 80,20 रा ज न मृत शरी र का समा न अ यम 2023 में मामला पंजिबंध किया ।
सौजन्य:दैनिक नवज्योति
नोट: यह समाचार मूल रूप से dainiknavajyoti.comमें प्रकाशित हुआ है l और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।