दबंगों के हमले घायल दलित की मौत:परिजनों ने थाने के सामने लगाया जाम; नल से पानी भरने पर लाठी और फरसों से की थी मारपीट
विदिशा जिले के सिराेंज क्षेत्र में दबंगों के हमले में घायल दलित युवक की रविवार को मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने सोमवार को थाने के सामने प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है।
पुलिस ने आरोपियों पर हत्या की धारा बढ़ाने का आश्वासन दिया। सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन मान गए। हमले घायल युवक की पत्नी अभी भोपाल में भर्ती है। भोपाल रोड पर स्थित बरखेड़ी गांव में 2 जनवरी को नल से पानी भरने की बात पर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसमें दबंगों ने करन अहिरवार की लाठी डंडों और फरसों से मारपीट कर दी।
दबंगों के नल से पानी भरने पर पीटा
परिजनों ने बताया कि गांव में दलितों का नल अलग है। इस बार कम बारिश के कारण उसमें पानी नहीं आ रहा। इस पर करन गांव के दूसरे नल पर पानी भरने चला गया। गांव के यादव समाज के लोगों ने इस पर आपत्ति ली। उन्होंने करन की मारपीट कर दी। एफआईआर के अनुसार गांव के सोनू यादव ने पानी भरने को लेकर करन से गालीगलौज कर दी। उसे थप्पड़ मार दिए। कुछ देर बाद सोनू के साथ कई लोग लाठी-फरसे लेकर उसके यहां पहुंचे। उन्होंने करन पर हमला कर दिया।
हमले में करन अहिरवार के सिर में गहरा घाव हो गया। करन की पत्नी गुमान बाई के हाथ में भी गंभीर चोटें आई थी। दोनों को भोपाल रेफर किया था। रविवार रात करन की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई। गुमान का इलाज भोपाल में चल रहा है। झगड़े में यादव समाज के लोग भी घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया है। घटना के बाद 2 दिन गांव में पुलिस भी तैनात रही थी। करन की मौत के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया। करन के परिजनों का आरोप है कि यादव समाज के लोगों ने गुट बनाकर हमलाकर दिया। महिलाओं और बच्चों तक को पीटा। दबंग उसकी जमीन छुड़ाना चाहते हैं। इसलिए यह वारदात की गई है।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है l और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।