अभी-अभीः मुजफ्फरनगर में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, मचा हडकंप
मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली थाना क्षेत्र में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खतौली थाना क्षेत्र के गांव जसोल निवासी अंकित (21) पुत्र रणवीर को गांव के ही कुछ युवकों ने अपने घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी। देर रात करीब 1ः00 बजे पुलिस गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर कार्यवाही की मांग की। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गई है। एक आरोपी नामजद और तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सौजन्य: एएसबी न्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप से asbnewsindia.comमें प्रकाशित हुआ है l और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।