महोबा में नाबालिग दलित लड़की से रेप:दादा और बहन को बताई आपबीती, नामजद होते ही आरोपी ने खाया जहर
महोबा में एक नाबालिग दलित बालिका को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला समाने आया है। दबंग ने बीच रास्ते से उसे पकड़कर अपने घर ले गया और घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला। दुष्कर्म के मामले के चर्चा में आने पर आरोपी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है।
पूरा मामला जिले के खरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है। बताया जाता है कि नाबालिग लड़की अपने चाचा के घर जा रही थी, तभी युवक ने जबरन इसे पकड़कर रेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद लड़की ने अपने घर में पहुंचकर पूरी जानकारी दी। लड़की ने कहा कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।
इसके बाद पीड़िता का दादा और बहन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए खरेला थाना प्रभारी शिल्पी शुक्ला के आरोपी प्रदीप के खिलाफ धारा 376, 342 ,पाक्सो सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
वहीं दूसरी तरफ दुष्कर्म के मामले के चर्चा में आने कर मुकदमा दर्ज होने पर आरोपी ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे अचेत अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी शिल्पी शुक्ला का कहना है कि योग के मामले में वीरता का मेडिकल प्रश्न कर कर उसके बयान दर्ज किए गए हैं और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है l और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।