दबंगों ने दलित के साथ की मारपीट, और जाति सूचक शब्द कहकर जान से मारने की दी धमकी
कुंवर गांव। थाना कुवर गांव क्षेत्र के गांव बावट का मामला है। जहां गांव के ही कुछ दबंग व्यक्ति हैं। जो गांव में दबंगों के डर से दहशत बनी हुई है और दबंगों के खिलाफ कई मुकदमे लगे हुए हैं।
गांव के एक दलित व्यक्ति गनेश बाल्मिक पुत्र रामस्वरूप बाल्मिक के साथ में 5/1/2024को दलित गनेश के साथ जमकर मारपीट की और दलित के साथ मारपीट में चोटें भी आई जहां सूचना पर पहुंची 112 पीआरबी ने मौके पर जाकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। और दबंगों के खिलाफ थाना कुवर गांव में तहरी दे दी है जहां पुलिस ने अभी तक दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जो रविवार को दलित ने न्याय के लिए कप्तान साहब के यहां गोहार लगाई।
सौजन्य: बदायु एक्सप्रेस
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbadaunexpress.com में प्रकाशित हुआ है l और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।