कानपुर में अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने पर हंगामा:मूर्ति तोड़ने पर दलित और पाल बिरादरी के लोग आमने-सामने
कानपुर घाटमपुर सजेती थाना क्षेत्र के नेहुरापारा गांव में रविवार को अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। खंडित प्रतिमा काे देखते ही गांव के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और बवाल शुरू कर दिया। दलित बिरादरी के लोगों ने पाल बिरादरी के लोगों पर मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। तनाव को देखते हुए गांव में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही नई प्रतिमा भी लगाने का काम किया जा रहा है।
गांव में तनाव का माहौल देखते हुए भारी फोर्स किया गया तैनात
सजेती के नेहुरापारा गांव में ग्राम समाज की जमीन पर करीब 20 साल से डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। गांव के लोगों ने बताया कुछ साल पहले गांव के शहीद अरविंद पाल की भी मूर्ति जबरन वहां लगा दी गई। जबकि शहीद की प्रतिमा लगाने को लेकर दलित विरोध कर रहे थे, लेकिन शहीद की प्रतिमा के चलते बैकफुट पर आ गए थे। आरोप है कि शहीद की प्रतिमा लगने के बाद पाल बिरादरी के सुरेश पाल, शिवमोहन पाल, अच्छे लाल पाल, मेवालाल पाल, सुनील पाल, जनार्दन पाल समेत अन्य लोग डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा वहां से हटाना चाह रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों बिरादरी के लोगों में आए दिन टकराव भी होता था।
रविवार को किसी ने डॉ. अंबेडकर प्रतिमा में सिर धर से अलग कर दिया। गांव के लोगों ने देखा तो हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर दलित समुदाय पाल बिरादरी के ऊपर धावा बोलने की तैयारी कर रहा था। तनाव की आशंका देखते हुए सजेती समेत घाटमपुर सर्किल का फोर्स तैनात कर दिया गया। मौके पर पहुंचे सीओ घाटमपुर रंजीत कुमार और एसडीएम रामानुज नई प्रतिमा लगवाने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही गांव के लोगों को समझाया कि किसी अराजक तत्व ने दोनों बिरादरी के लोगों में तनाव बढ़ाने के लिए ऐसा किया है। एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज करके दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही मूर्ति खंडित करने के आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।
एक महीने में दूसरी बार प्रतिमा तोड़ने से आक्रोश
घाटमपुर के पहेवा गांव में एक महीने पहले बुद्ध कथा का आयोजन चल रहा था। इससे आक्रोशित दूसरे वर्ग के लोगों ने बुद्ध कथा आयोजन स्थल पर हमला बोल दिया था। वहां मौजूद लोगों को जमकर पीटा और ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की थी। मामले में घाटमपुर पुलिस ने भाजपा विधायक सरोज के पीआरओ मनीष तिवारी समेत 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा था। इसके बाद से घाटमपुर के पहेवा गांव में भी तनाव का माहौल बना हुआ है। अब अंबेडकर प्रतिमा खंडित होने पर एक बार फिर माहौल गर्म हो गया है।
दस माह पहले नरवल का मामला
कानपुर के नरवल में भी 10 महीने पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा खंडित की गई थी। प्रशासनिक अधिकारी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर लगानी पड़ी थी। प्रतिमा खंडित होने से गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर पुलिस ने माहौल को शांत कराया था। इसके बाद आनन-फानन में दोबारा मूर्ति स्थापित करवाई गई तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए थे।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है l और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।