पेट्रोल पंप मालिक ने दलित युवक को बांधकर पीटा,VIDEO:युवक ने कम तेल देने की शिकायत की थी, फर्जी लूट दिखाने को कमर में लगा दिया तमंचा
जालौन में दबंग पेट्रोल पंप के मालिक ने युवक को बुलाकर हाथ बांधकर कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई कर दी। साथ ही उस पर फर्जी लूट का मुकदमा दर्ज कराने के लिए जबरन कमर में तमंचा लगा दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेकर जांच की तो मामला उल्टा निकला, जिस पर युवक की शिकायत पर मारपीट करने वालों 4 लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर पेट्रोल पंप संचालक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला गोहन थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप का है।
जहां कुछ दिन पहले एक दलित युवक आशीष अपने साथियों के साथ गाड़ी में पेट्रोल भरने गया था, जहां उसे पेट्रोल की मात्रा कम लगी। जिसकी शिकायत उसने पेट्रोल पंप कर्मियों से की। इस बात को लेकर पेट्रोल कर्मचारियों के साथ उसकी बहस हो गई, जिसके बाद युवक ने इस घटतौली की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही। इसके बाद पेट्रोल कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पंप मालिक शैलेंद्र को दी।
पेट्रोल पंप संचालक शैलेंद्र ने युवक को फोन करके बुलाया, जब दलित युवक आशीष पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो पहले से ही प्लान बनाए पेट्रोल पंप संचालक ने उसे कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। साथ ही उसके पेट में तमंचा लगाकर उस पर लूट करने का आरोप लगाने का प्रयास किया। इस पूरे घटनाक्रम का खुद वीडियो भी बनाया।
इस दौरान दबंगों ने दलित युवक की पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोहन थाना के प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने इस मामले का संज्ञान लेते हुए हकीकत जाने का प्रयास किया। जांच के दौरान पता चला कि युवक कुछ दिन पहले पेट्रोल भरवाने के लिए आया था, जिस पर उसने घटतौली की शिकायत की थी।
इस मामले में माधौगढ़ के सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद इसकी जांच की तो, मामला 5 जनवरी 2024 का है। मारपीट करने वाले पेट्रोल पंप संचालक शैलेंद्र ने अपने साथियों के साथ युवक के साथ मारपीट की। जिसमें पेट्रोल पंप संचालक सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया। जिसमें पंप संचालक और उसके दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा। पूरा विवाद घटतौली को लेकर था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है l और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।