दलित परिवार के साथ मारपीट मामलेकी डीएसएमएम ने ली जानकारी
नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखार के पासवान टोला में दबंगों के द्वारा दलित परिवार की महिला सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट करनेव जाति के नाम सेगाली-गलौज करने वालेअपराधियों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) ने किया है।
शुक्रवार को घटना की जानकारी हासिल करने के लिए डीएसएमएम जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास, प्रेम प्रकाश पासवान, पार्षद मुकेश रजक व रामप्रकाश पासवान की चार सदस्यीय दल नेखरखार ग्राम का दौरा किया, जहां पिड़ीत परिवार सेमिलकर घटना की जानकारी ली। इस संबंध मेंडीएसएमएम के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास ने बताया कि एक जनवरी को रात्री करीब साढ़े आठ बजेप्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला के पास मनचले दबंगों के द्वारा अश्लील भाषा का इस्तेमाल करतेहुए हुड़दंग कर रहेथे। इस पर वहां के दलित परिवार के लोगों नेमना किया तो वेलोग भड़क गए और दलितों के साथ मारपीट करनेलगे। उनके घरों मेंघुसकर ईंट पत्थर चलातेहुए गाली-गलौज और जातीय गाली भी देने लगे बाद में पुलिस पहुंची, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं की गई और दोनों पक्षों को सुबह थाना में बुलाया गया। लेकिन सुबह होते ही फिर से दर्जनों लोगों के साथ उक्त लोगों के द्वारा दलित परिवार के घर पर फिर से हमला कर दिया और मारपीट की। इसमें सुनीता देवी (पति रामदेव पासवान), बालेश्वर पासवान (पिता जियो पासवान), धीरेन्द्र पासवान (पिता बालेश्वर पासवान) और रिंकु देवी (पति सुभाष पासवान) गंभीर रूप सेघायल हो गए। पूर्वमेंभी कई बार दबंगों के द्वारा मारपीट की जाती रही है। कई बार स्थानीय मुखिया के द्वारा पंचायत भी की गई है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। घटना के खिलाफ पीड़ित लोगों के द्वारा एससी एसटी थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्जकरनेकी मांग की है। आवेदन मेंप्रदीप सिंह पिता मांझो सिंह, शिवा सिंह (पिता बहादुर सिंह), संतोष सिंह व रवि सिंह (दोनों के पिता शम्भुसिंह), राजेश सिंह (पिता मोहन सिंह), गुलशन गु सिंह (पिता राजेंद्र सिंह), सावित्री देवी (पति मोहन सिंह),
मोहन सिंह (पति नूनूसिंह), मुंद्रिका देवी (पति राजेंद्र सिंह) पर मारपीट करने, जातीय गाली देने का आरोप लगाया गया है। डीएसएमएम के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पासवान ने कहा कि जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती हैतो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.comमें प्रकाशित हुआ है l और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।