बागपत की दलित पीड़ित युवती से मिलने मुजफ्फरनगर मेडिकल पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, कर दिया ये दावा
मुजफ्फरनगर। बागपत में दलित युवती को जलाने के मामले में घायल युवती का हाल-चाल जानने चंद्रशेखर आजाद मुजफ्फरनगर मेडिकल पहुंच कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित युवती से उसका हाल-चाल जाना और सभी आरोपियों सहित पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी की कार्रवाई की मांग की। इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने बहन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा भी की।
इस मामले में चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि उत्तरप्रदेश में मौजूदा सरकार तमाम दावे करती है लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि दलित समाज की बहादुर बिटियां ने अपने सम्मान की लड़ा लड़ी है, वह अब न्याय चाहती है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी व अन्य अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। इस मामले में ठोस कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। बल्कि रिपोर्ट लिखवाने गए पीड़िता के भाई को आरोपियों ने पीटा गया लेकिन इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नही की गई।
सौजन्य: रॉयल बुलेटिन
नोट: यह समाचार मूल रूप से royalbulletin.in में प्रकाशित हुआ था और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।