अधिक भूमि बेचने की शिकायत ,जाच का आदेश
बिल्हौर थाना एरिया के आर जी ईसेपुर निवासी वन्शलाल ने उप जिल्हा अधिकारी से सह खातेदार द्वारा अपने हिस्से की भूमि से अधिकभूमि को बेचे जाने के बाद कब्जे को लेकर शिकायत की है |
पीड़ित का आरोप है कि भूमि अलियापुर दलेलपुर संपर्क मार्ग में होने के कारण कीमती है | जिसकी वजह से सह खातेदार जानकी प्रसाद व सुंदरी ने अपने हिस्से से अधिक भूमि का विक्रय कर दिया है |जबकि अन्य सभी सह खातेदार अपने हिस्से पर काबिज है |हिस्से से अधिक भूमि के विक्रय होने के कार्ड विवाद की स्थिति उत्त्पन्न हो गयी है | पीड़ित की शिकायत पर उप जिल्हा अधिकारी रश्मि लाम्बा ने इंस्पेक्टर बिल्हौर को जाच के आदेश दिए है |
सौजन्य: दैनिक आज
नोट: यह समाचार मूल रूप से aajhindidaily.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।