आगरा में पुलिसकर्मी ने रेप के बाद की दलित महिला की हत्या , शव को फंदे से लटकाया
आगरा में तैनात 27 सा ल के पुलिस कांसटेबल राघवेंद्र सिंह को दलित महिला की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है| छत्ता के सहायक पुलिस आयुक्त यानी एसी पी आरके सिंह ने घटना के बारे में पुष्टि की है. उन्होंने बताया की पीडिता के परिजनों की शिकायत पर कार्यवाही करते पुलिस ने एस सी एस टी धाराओ में केस दर्ज किया है |
उत्तर प्रदेश के आगरा में तैनात उर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल ने कथिततौर पर 25 साल की दलित महिला का रेप किया . इसके बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी | फिर उसकी लाश को फंदे से लटका या . पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया महिला का शव 29 दिसम्बर को पुलिसकर्मी राघवेंद्र सिह के किराये के कमरे की छत से लटका हुआ मिला था |
पुलिस के मुताबिक महिला घटना से एक दिन पहले आगरा में कांसटेबल के किराये के कमरे पर गई थी| छत्ता के सहायक पुलिस आयुक्त (एसी पी ) आरके सिंह ने कहा , ‘आगरा में तैनात 27 साल के पुलिस कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह को दलित महिला हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. महिला का शव छत्ता पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाले बेलनगंज इलाके में उसके किराये के कमरे में फंदे में लटका हुआ मिला था |
सौजन्य: आज तक
नोट: यह समाचार मूल रूप सेaajtak.in में प्रकाशित हुआ था और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।