लिव-इन में दो साल तक युवती से करता रहा दुष्कर्म, प्रेग्नेंट हुई तो दवा देकर जबरदस्ती कराया गर्भपात
गाजियाबाद जिले के थाना क्षेत्र की कॉलोनी में दलित युवती के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म किया। युवक उसके साथ दो साल से लिव-इन में रह रहा था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने गर्भपात कराने और दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बिजनौर एक गांव की रहने वाली युवती दो साल पहले नोएडा में रोजगार की तलाश में आई थी। तभी उसकी मुलाकात नोएडा के सेक्टर 64 में पराठा बनाने वाले जितेंद्र यादव से हुई। जितेंद्र यादव ने युवती से कहा कि वह उसकी शादी करा देगा।
युवती को किराए के कमरे में रखा
जितेद्र ने बुलंदशहर के ऊंचा गांव, थाना अहमद गढ़ के प्रवीन कुमार शर्मा से शादी कराने के लिए कहा। प्रवीन कुमार को भी वहां बुला लिया। युवती ने खुद को दलित बताते हुए शादी करने से मना कर दिया। युवक ने उसे भरोसा दिया कि वह जात-पात को नहीं मानता है। इसके बाद युवक ने उसे शादी का झांसा देकर खोड़ा में किराये के कमरे में रख लिया।
जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप
युवती का आरोप है कि वह उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता था। इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई। आरोपित यह कहकर जबरन गर्भपात करा दिया कि बिना शादी के बच्चे को जन्म देने पर समाज के लोग बुरा भला कहेंगे। आरोप है कि उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। जब वह शादी की बात करती तो वह टाल देता था। 25 अक्टूबर को उसने प्रवीन से शादी की जिद की तो उसने उसे दलित बताते हुए शादी करने से मना कर दिया। वह उसे कमरे पर अकेला छोड़ गया। पुलिस का कहना है कि जितेंद्र और प्रवीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
सौजन्य:दैनिक जागरण
नोट: यह समाचार मूल रूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ था और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।