VIDEO: सवाल पूछने पर नगर पंचायत की बैठक में चेयरमैन ने दलित सभासद को पटक-पटककर पीटा, वीडियो वायरल
अंबेडकरनगर की किछौछा नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक के दौरान अजब नजारा देखने को मिला है। यहां सवाल पूछने पर चेयरमैन ने एक दलित सभासद को सदन मेंही पटक-पटककर पीटना शुरू कर दिया। VIDEO भी वायरल हो रहा है।
अम्बेडकरनगर के किछौछा नगर पंचायत मेंबोर्ड की बैठक के दौरान ही एक सभासद के सवाल पूछनेपर चेयरमैन नेआपा खो दिया। सदन मेंही सभासद को पटक-पटककर पीटनेलगे। सभासद को बचानेकी जगह लोग इसका वीडियो बनाते रहे। अब यही वीडियो वायरल हो रहा है। चेयरमैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकरानेके लिए सभासद ने पुलिस से गुहार लगाई है। बसखारी थाने में तहरीर दी है। हालांकि पुलिस नेअभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना हैकि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
गुरुगुवार की सुबह 10 बजे से किछौछा नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक शुरू हुई। बोर्ड की बैठक में भाग लेने के लिए सभी सभासद आए हुए थे। वार्ड नंबर एक मुजफ्फरनगर के सभासद विनोद भारती नेबताया कि विकास कार्यों का सवाल पूछने पर चेयरमैन भड़क गए। उन्होंनेअपना आपा खो दिया और सदन मेंही उसे लात-घूसों से पीटनेलगे। उसका गला दबाते हुए जमीन पर पटक दिया। सदन के अंदर इस तरह सेचेयरमैन द्वारा एक सभासद की पिटाई सेअफरातफरी मच गई।
सभासद को बचाने के लिए कुछ लोग आगेआए लेकिन चेयरमैन नहीं रुके। उनका उग्र रूप देख ज्यादातर सभासदों के कदम ठिठक गए। इस दौरान कई लोग अपनेमोबाइल सेवीडियो भी बनातेरहे। सभासद विनोद भारती नेकिसी तरह अपनी जान बचाई और वहां से भागने में सफल हुए। सदन के अंदर हुई अप्रत्याशित घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पिटाई सेआहत सभासद अपने कुछ समर्थकों और सभासदों के साथ बसखारी थाने पहुंचेऔर एफआईआर दर्ज कराने के लिए सीओ सिटी ने सभासद को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच की जाएगी। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चेयरमैन ओंकार गुप्ता का कहना है कि बोर्ड की बैठक जारी रहने के दौरान एक व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसका विरोध किया गया तो सभासद विनोद भारती उस व्यक्ति का समर्थन करने लगे। इसके कारण बात बिगड़ गई। चेयरमैन ने मारपीट की घटना से इंकार किया है।
उधर, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र ने “हिन्दुस्तान” को बताया कि बोर्ड की बैठक नगर पंचायत भवन के अंदर चल रही थी। सदन के भीतर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सभासद विनोद भारती के तरफ सेतहरीर दी गई है। जांचपड़ताल की जा रही है।
सौजन्य : लाइव हिंदुस्तान
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ lहै मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|