असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त,तोडा हाथ,फैला आक्रोश
जनपद अलीगढ़ के थाना चंडौस क्षेत्र के गांव बाहरपुर में अराजक तत्वों के द्वारा कोहरे का फायदा उठाकर एक बार फिर गांव के अंदर अंबेडकर पार्क में लगी देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर एक हाथ तोड़े जाने का मामला सामने आया है। कोहरे का फायदा उठाकर चार दिवारी के रास्ते दीवार कूदकर अराजक तत्वों द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का हाथ तोड़े जाने की सूचना मिलते ही दलित समाज के लोगों में आक्रोश पनप गया और सैकड़ो की तादाद में दलित समाज के आक्रोशित लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ओर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जाने की मांग करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
सूचना मिलते ही पुलिस महकमें हड़कंप मच गया और आनन फानन में इलाका थाना प्रभारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आक्रोशित दलित समाज के लोगों को खंडित की गई मूर्ति की जगह बाजार से नई मूर्ति लाकर विस्थापित करने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराये जाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
गांव बाहरपुर में मंगलवार की दोपहर सर्द मौसम में कोहरा खत्म होते ही गांव के अंदर ग्रामीणों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। जब कोहरे का फायदा उठाकर अंबेडकर पार्क के अंदर लगी संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को गेट पर लगे ताले के बावजूद दीवार फांदकर पार्क में घुसे असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति को क्षतिग्रस्त करते हुए प्रतिमा का एक हाथ तोड़ दिया। जहां एक बार फिर प्रतिमा को खंडित करने के बाद अराजक तत्व कोहरे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए। वहीं अंबेडकर की प्रतिमा खंडित किए जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी। सूचना पर इलाका थाना प्रभारी पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं असामाजिक तत्व की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर रहे दलित समाज के लोगों को खंडित की गई मूर्ति की जगह बाजार से नई मूर्ति मंगवाकर विस्थापित किए जाने का पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है।
बार-बार अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर गांव का माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों को लेकर स्थानीय ग्रामीण भीमसेन का कहना है कि मंगलवार की दोपहर करीब 12:00 कोहरा खत्म होने के बाद जब ग्रामीण अंबेडकर पार्क में घूमने के लिए पहुंचे। तो बाबा साहब अंबेडकर की पार्क में लगी प्रतिमा का एक हाथ टूटा हुआ पड़ा था। अंबेडकर प्रतिमा का एक हाथ तोड़े जाने की सूचना गांव की लड़कियों द्वारा दलित समाज के लोगों को दी गई। प्रतिमा खंडित किए जाने की सूचना मिलते ही सैकड़ो की तादाद में महिलाओं और पुरुष सहित दलित समाज के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।आक्रोशित दलित समाज के लोगों द्वारा अंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उसका कहना है कि अंबेडकर पार्क के मेन गेट पर ताला जड़ा हुआ था। बावजूद इसके अराजक तत्व दीवार कूदकर पार्क के अंदर घुसा और प्रतिमा का हाथ तोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं दलित समाज के लोगों का आरोप है कि इस घटना से पहले भी कई बार अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किया जा चुका है। ओर हर बार पुलिस प्रशासन आरोपी को पकड़ने के बजाय खंडित की गई प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा बाजार से मंगवा कर लगवा देता है।यही वजह है कि इस बार दलित समाज के लोगों द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन इस कदर हैं कि उन्होंने पुलिस प्रशासन से खंडित प्रतिमा को बदलवाने से पहले मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
सौजन्य :वोर्थयूम न्यूज़
नोट : समाचार मूलरूप से wortheum.newsमे प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित