बुद्ध कथा में बवाल का मामला:निष्पक्ष जांच कराने का ज्ञापन सौंपकर घर लौटे शिक्षामित्र, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कानपुर में बुद्ध कथा में हुए बावल के बाद बुधवार को सवर्ण समाज के लोगों के साथ शिक्षामित्र ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन घाटमपुर तहसीलदार को सौंपा था। उन्होंने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आराेप लगाकर घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। ज्ञापन देकर घर पहुंचने के बाद पुलिस ने बुधवार शाम शिक्षामित्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि उन्हें शिक्षा मित्र के खिलाफ़ कुछ सबूत मिले हैं।
साढ़ थाना क्षेत्र के पहेवा गांव में बुद्ध कथा में मंगलवार रात बवाल के बाद पुलिस ने आयोजक की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पांच लोगों को जेल भेजा था। जिसके विरोध में सवर्ण समाज के लोगों के साथ पहेवा गांव निवासी शिक्षामित्र अशीष तिवारी उर्फ आशू तिवारी ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर एक पक्षीय कार्रवाई का विरोध किया था। साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई थी। जिसके बाद शिक्षामित्र घर आ गए थे। रात में साढ़ पुलिस ने घर से शिक्षामित्र को उठा लिया। सुबह जब परिजन साढ़ थाने पहुंचे तो पुलिस ने शिक्षामित्र से घटना के बारे में पूछताछ की बात बताई।
दोपहर में परिजनों को पता चला की साढ़ पुलिस ने शिक्षामित्र का चालान कर दिया है। परिजन घाटमपुर एसीपी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें पता चला की पुलिस ने बवाल वाले मुकदमे में शिक्षामित्र का चालान किया है। वहीं साढ़ पुलिस का कहना है कि आरोपी चंद्रभान और शिक्षामित्र के बीच हुई वाट्सऐप चैट हाथ लगी है। जिसमें शिक्षामित्र के बवाल में शामिल होने की बात सामने आ रही है। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि शिक्षामित्र के बवाल में शामिल होने के सबूत मिले हैं। इसलिए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
साइबर सेल कर रही घटना की जांच
घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना के खुलासे और लोगों की संलिप्तता की पुष्टि के लिए साइबर सेल की टीम जांच पड़ताल कर रही है। घटना में नामजद आरोपियों के मोबाइल फोन की लोकेशन समेत आरोपी किस-किस के संपर्क में थे, यह जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि घटना के मास्टरमाइंड तक पुलिस पहुंच सके।
गांव में तीसरे दिन तैनात पुलिस बल
पहेवा गांव में माहौल तनाव पूर्ण है। यहां पर तीसरे दिन भी गांव में पुलिस बल समेत पीएसी तैनात है। पुलिस बुद्ध कथा आयोजन स्थल के आसपास तैनात किया गया है। यहां पर पुलिस की तैनाती में बुद्ध कथा हो रही है।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com मे प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|