फतेहपुर में महिला सफाई-कर्मी से छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास:पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, बोली- शिकायत करने पर पुलिस ने नहीं लिया एक्शन

फतेहपुर में महिला सफाई कर्मी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि गांव के युवक ने उसके साथ छेड़खानी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायत करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़िता ने बताया कि गांव में समूह से जुड़े होने कारण मुझे 2021 में सफाई कर्मी के पद पर गांव में बने शौचालय में नियुक्त किया गया था। जिसकी साफ सफाई के साथ वहां पर शौच के लिए आने-जाने वाले लोगों का पास बना है। वहां एक रजिस्टर में नाम लिखा जाता है।
जान से मारने की धमकी दी
महिला ने आरोप लगाया कि गांव का एक युवक शौच के बहाने आता था और गंदी हरकत के साथ छेड़खानी करता था। जिसकी शिकायत समूह के अध्यक्ष से करने पर उसने शौचालय का रजिस्टर फाड़ दिया। जब अध्यक्ष ने युवक से रजिस्टर फाड़ने का कारण पूछा और पैसा जमा करने को कहा तो मना कर दिया। उसके बाद 30 नवंबर के शाम को जब मैं शौचालय की साफ सफाई कर थी। तभी युवक ने पीछे से आकर पकड़ लिया। उसके बाद मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। किसी तरह चीखते हुए शौचालय के बाहर आयी तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। जिसकी शिकायत थाना में कई बार की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। अगर युवक फिर से परेशान कर रहा है तो महिला न इस बात शिकायत नहीं की है।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com मे प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|