खेत से साग तोड़ने पर आगबबूला हुआ किसान, दलित छात्रा की पीट-पीटकर हत्या, गांव मेंतनाव
कैमूर जिले के चैनपुर थाना इलाके में खेत से चने का साग तोड़ने पर दलित छात्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसका कसूर सिर्फ इतना था किउसने खेत से चने का साग उखाड़ लिया था। – खेत से साग तोड़ने पर आगबबूला हुआ| कैमूर जिले के चैनपुर में बुधवार की शाम करीब चार बजेआठवीं कक्षा की एक छात्रा की लाठी-डंडे सेपीटकर हत्या कर दी गई।। पिटाई के कारण वह खून की उल्टी करने लगी थी। मृतका सप्तमी कुमारी हाटा शहर की दलित बस्ती निवासी जितेंद्र राम उर्फ शेखूराम की बेटी थी। वह हाटा मध्य विद्यालय मेंकक्षा आठ की छात्रा थी। जिसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
सूचना पर चैनपुर थानेकी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जेमेंलेनेकी कोशिश की, लेकिन मृतका के परिजन व ग्रामीणों ने रोक दिया। पुलिस देर शाम तक उन्हेंसमझानेकी कोशिश करती रही, लेकिन वह आरोपित की गिरफ्तारी व मुआवजेकी मांग पर अड़े थे। नंदना गांव के एक किसान पर हत्या का आरोप लगा रहेथे। प्रभारी थानाध्यक्ष शंभूकुमार पुलिस बल के साथ मृतका की बस्ती में कैंप किए हुए थे।
एसओ शंभूकुमार ने फोन पर बातचीत में कहा कि बच्ची के परिजन व ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे हैं।
उनसे बातचीत की जा रही है। उधर, इस मामले में मृतका के परिजनों ने पुलिस को देर रात तक कोई आवेदन नहीं दिया था। मामूली बात पर छात्रा की निर्मम हत्या सेपूरेगांव मेंहड़कंप मचा हुआ है। घटना के बाद गांव मेंभारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। और पुलिस आरोपी की तलाश मेंजगह-जगह छापेमारी कर रही है। साथ ही इस मामलेमेंकई लोगों की बयान भी लिए हैं।
सौजन्य : लाइव हिंदुस्तान
नोट : समाचार मूलरूप से.livehindustan.com मे प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|