मुरैना मध्य प्रदेश| दबंगों के डर से अंडरग्राउंड हुए चार दलित:भाजपा नेता के बेटे ने अपहरण कर बेल्ट से पीटा;
मुरैना मध्य प्रदेश| दबंगों के डर से अंडरग्राउंड हुए चार दलित:भाजपा नेता के बेटे ने अपहरण कर बेल्ट से पीटा; जान से मारने की धमकी दी|मुरैना में दबंगों के खौफ से चार दलित युवक पिछले सात दिन से अंडरग्राउंड हैं। परिवार का कहना है कि बच्चे जान बचाने के लिए कहीं जाकर छिप गए हैं। यह मामला मुरैना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर कसमड़ा गांव का है।
13 दिसंबर को गांव के भाजपा नेता व पूर्व पार्षद करुआ शर्मा के बेटे विशाल शर्मा ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर इन दलित युवको का अपहरण कर लिया |फिर सुनसान जगह ले जाकर लात घुसो से पिटाई की |इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |
परिवार की जान को खतरा
अभिषेक के पिता रूप किशोर संखवार ने बताया कि १३ दिसम्बर को अभिषेक अंबाह कोचिंग पढने गया था |कोचिग के बाद अंबाह में ही वह अपने दाऊ के घर चला गया|वहा से वह अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया|पार्टी में सामिल हो कर वह अपने तीनो दोस्तों के साथ उनकी कार में कसमडा लौट रहा था | इसी दौरान गाँव के बाहर गौहटी वाले तालाब पर काले रंग की स्कार्पियो आ कर रुकी |उसमे चारो आरोपी अपने साथियों के साथ बैठे थे |उन्हों ने जबरन इन चारो नाबालिको को जबरन अपनी स्कार्पियो में डाला और पहले गाँव के शासकीय स्कूल में ले गए | स्कूल परिसर में हमारे बच्चो के साथ मारपीट की | इसके बाद सीधे किसरौली के बीहड़ में ले गये |वहा उनको कार से उतर कर बेल्ट से पीटा|पीटने के बाद बोले बड़े पापा बोलो तो छोड़ देगे |जब पीट कर आरोपियों का मन भर गया तो वापस कार में दल कर रामपुर रोड पर छोड़कर चले गए|मेरे बेटे के शरीर पर कोई जगह नहीं बची जहा चोट के निशान न हो|आरोपियों का 15 लोगो का गैंग है आदतन बदमाश है इनसे हमारे परिवार को जान माल का खतरा है |
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट : समाचार मूलरूप से.bhaskar.com मे प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|