अश्लील फोटो दिखाकर युवक कर रहा था ब्लैकमैल, परेशान होकर छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
रायबरेली. सरेनी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हाईस्कूल की छात्रा को पड़ोस में रहने वाले युवक अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमैल कर रहा था| इससे परेशान होकर छात्रा ने बीते शनिवार की रात कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया है|
जानकारी के अनुसार पूरे टीला मजरे मीठापुर गांव निवासी एक व्यक्ति पुलिस को बताया कि वह रोजी रोटी के लिए पत्नी के साथ कानपुर में रहते है. उसकी चार बेटियां अपने चाचा राजेंद्र कुमार के साथ रहती थी. दूसरी बेटी को पड़ोस में रहने वाला एक शोहदा आए स्कूल आते-जाते समय रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. शोहदा छात्रा को उसकी अश्लील फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमैल करने लगा, इससे छात्रा परेशान रहने लगी.
करीब 15 दिन पहले छात्रा ने शोहदे की हरकतों के बारे में घर में बताया. घरवालों ने शोहदे के घर जाकर इसकी शिकायत की और उसे समझाया लेकिन इसके बाद भी उसकी हरकतें नहीं बंद हुईं. शोहदा आए दिन छीटाकशी करता था और उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देता था. इससे तंग आकर छात्रा ने बीते शनिवार की रात करीब आठ बजे कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने सूचना पुलिस को दी.
मृतका के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इसमें गांव के ही एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है. सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि मरने के बाद मुझे मम्मी-पापा माफ कर देंगे दीदी से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं. मेरे मरने के बाद मोनू को मत छोड़ना. उसी की वजह से मरने जा रही हूं. उसने मुझे बहुत परेशान किया है और न जाने कहां से फोटो निकाल कर मुझे ब्लैकमेल करता रहा. मेरी आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब उसे कड़ी सजा मिल जाएगी|
पुलिस के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. सूचना पाकर गांव पहुंचे छात्रा के माता और पिता ने पड़ोस में रहने वाले युवक के खिलाफ तहरीर दी. छात्रा के पिता ने पड़ोस में रहने वाले मोनू के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी मोनू को हिरासत में ले लिया|
सौजन्य :लालुराम डॉट कॉम
नोट : समाचार मूलरूप सेlalluram.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|