Rajasthan News: दौसा में नाबालिग दलित छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म
राजस्थान दौसा. मंडावरी में आठवीं की दलित छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया है. बाइक सवार बदमाश 1 दिन बाद बच्ची को पेट्रोल पंप के पास छोड़ गए|
बच्ची के पिता ने सुरेश मीणा निवासी सवाई माधोपुर समेत दो लोगों पर केस दर्ज कराया है. बच्ची 14 दिसंबर को परीक्षा देकर लौट रही थी, इसी दौरान बाइक सवार दो युवक अगवा कर ले गए|
सामूहिक दुष्कर्म कर 24 घंटे बाद बेहोशी की हालत में पेट्रोल पंप के पास फेंक गए. पेट्रोल पंप कर्मी ने मलाना डूंगर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस को छात्रा से परिजनों के नंबर दिए. इसके बाद पुलिस ने छात्रा के पिता को सूचना दी.
सौजन्य :लालुराम डॉट कॉम
नोट : समाचार मूलरूप सेlalluram.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|