कौशांबी: पैसे के लेन-देन के विवाद में दलित मजदूर की हत्या
मजदूर की हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है | कौशांबी के महेवाघाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव के रहने वाले एक मजदूर का ट्रैक्टर चालक से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। बीती रात पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर के पास मजदूर की हत्या कर दी गई। लाश को ट्रैक्टर ट्राली के नीचे सड़क पर छोड़ दिया गया, जिससे दुर्घटना साबित हो सके। मजदूर की हत्या करने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। मजदूर की हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों समेत परिवार के लोग पहुंच गए हैं।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मजदूर की हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मजदूर की हत्या करने के बाद ट्रैक्टर चालक अपने साथी समेत मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। जानकारी के मुताबिक महेवाघाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव निवासी नरेश कुमार पासी उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र अशोक कुमार मिट्टी खुदाई में मजदूरी का काम करता है।ट्रैक्टर चालक से मजदूरी की रकम मांगने के चलते नरेश कुमार का विवाद हो गया।बीती रात्रि नरेश कुमार मिट्टी खुदाई करने गया था। सादुल्लापुर के पास ट्रैक्टर चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर दलित मजदूर नरेश कुमार की हत्या कर लाश सड़क पर फेंक दी और दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया।
मामले की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। मजदूर की हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी फोर्स पहुंच गई। परिजनों समेत मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मजदूर की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सहित दो लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मजदूर की हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
सौजन्य : 9 न्यूज़
नोट : समाचार मूलरूप से 9newshindi.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|