दो दलित किशोरी चार दिन बाद भी नहीं हो पाईं बरामद
गांव के ही दूसरी बिरादरी के युवकों पर है अपहरण का आरोपअपहरण का आरोप -परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर -समाज के लोगों में बढ़ रही नाराजगी|
घरेलू सामान लाने के दौरान रास्ते से लापता हुईं दो दलित किशोरियों को चार दिन बाद भी बरामद न किए जाने से परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर। गढ़ के एक निकटवर्ती गांव की दो दलित किशोरी गांव मेंही परचून की दुकान से घरेलू सामान खरीदनेआई थीं, जो इसी दौरान रास्ते से लापता हो गई थीं। परंतु चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा किशोरियों की सकुशल बरामदगी कर पाना तो दूर बल्कि उनके विषय में कोई ठोस सुराग तक नहीं जुटाया जा सका है। हालांकि किशोरियों की बरामदगी को लेकर पुलिस नेदो टीमों का गठन किया हुआ है, जो संभावित स्थानों पर दबिश देने में जुटी हुई हैं। इस मामले में किशोरियों के परिजनों ने गांव में ही रहने वाले दूसरी बिरादरी के दो युवकों पर अपनी नाबालिग बेटियों को बहका फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्जकराई है, परंतु इसके बाद भी पुलिस अभी तक दोनों आरोपियों का भी सुराग नहीं लगा पाई है, जिसके कारण किशोरियों के परिजनों को अनहोनी घटना होने का डर सता रहा है। वहीं दूसरी बिरादरी के युवकों द्वारा अपहरण कर लेजाई गईं किशोरियों की बरामदगी न होने से समाज के लोगों में व्याप्त नाराजगी और अधिक बढ़ती जा रही है।
सौजन्य : लाइव हिंदुस्तान
नोट : समाचार मूलरूप सेlivehindustan.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|