‘देश के बड़े संस्थानों में दलित छात्रों का नहीं हो रहा एडमिशन, श्याम रजक का केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप
देश के महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान जैसे आईआईटी, आईआईएम और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में दलितों का दाखिला नहीं हो रहा है| राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने केंद्र सरकार पर दलितों के साथ भेदभाव करनेका आरोप लगाया है|
यूनिवर्सिटी में बड़े पैमाने पर पिछड़े वर्ग, दलित वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर सामान्य वर्ग के छात्रों को एडमिशन दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन सीटों पर बिहार के भी कई छात्रों ने आवेदन किया था. कहा कि सीधे तौर पर पिछड़े और दलित छात्रों के साथ हकमारी की गई है|
आईआईटी मुंबई में इन जातियों की संख्या में कमी: श्याम रजक ने आरोप लगाया कि आईआईटी मुंबई में इस साल 2023 में दलितों के लिए आरक्षित सीटों मेंसिर्फ 9% और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आरक्षित सीटों मेंसिर्फ तीन प्रतिशत पर एडमिशन लिया गया है जबकि आरक्षित वर्गों के बहुतायत संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था और इंटरव्यू भी दिया था श्याम रजक ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार जहां एक तरफ दलित को आगे बढ़ानेकी बात कर रही है वहीं आरक्षण के प्रावधान के बावजूद ऐसे छात्रों का एडमिशन नहीं हो रहा है|
राष्ट्रपति से करेंगेशिकायत: आईआईटी मुंबई के पांच विभागों मेंपिछले 8 साल में एक भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्र का पीएचडी कोर्समें एडमिशन नहीं किया गया है, जिससेमोदी सरकार पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम इसको लेकर राष्ट्रपति को पत्र भी लिखेंगेकि किस तरह सेमोदी सरकार आरक्षण की अवहेलना कर रही है.
“महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इसकी शिकायत करेंगेकि किस तरह सेमोदी सरकार दलितों, पिछड़ा और अति-पिछड़ा के साथ भेदभाव कर रही है. सरकार की तरफ से आरक्षण की अवहेलना की जा रही है. इसकी जांच की भी मांग करेंगे.”- श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, राजद
सौजन्य : इटीवी भारत
नोट : समाचार मूलरूप सेetvbharat.comमें प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|