मुरादनगर मेंअंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर विवाद, गांव में फोर्स तैनात; क्या है वजह ?
गाजियाबाद के मुरादनगर के गांव सुठारी मेंअंबेडकर प्रतिमा को तोड़े जानेके बाद विवाद बढ़ गया है। गांव के शरारती तत्वों नेमूर्ति का धढ़ अलग कर दिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सुठारी मेंअंबेडकर प्रतिमा तोड़े जानेकी घटना सामनेआई है। गांव के ही असामाजिक तत्वों ने स्टेचू को तोड़ दिया। इस घटना के बाद दलित समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। तनाव को देखतेहुए गांव मेंभारी पुलिस फोर्स मौजूद है।
गांव सुठारी में डॉ बी आर अंबेडकर पार्क स्थित है। पार्क में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। इसको लेकर दलित समाज मेंअन्य लोगों में काफी समय से विवाद चलता आ रहा है। इस बात को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हुई। गुरुवार सुबह को जब लोग आंबेडकर पार्क की ओर पहुंचेतो वहां पर डॉ भीमराव की खंडित प्रतिमा देखकर दंग रह गए।
इसके बाद दलित समाज के लोग एकत्र हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। दलित समाज के लोगों का आरोप है कि गांव के दबंगों ने जो काफी समय से प्रतिमा लगाने का विरोध कर रहे थे। उन्होंने ही प्रतिमा को खंडित किया है। डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बूझकर शांत किया। तनाव को देखते गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
सौजन्य-लाइव हिंदुस्तान
नोट : समाचार मूलरूप से.livehindustan.com दलित महिला सेदुष्कर्म करने पर दोषी को दस साल सजाप्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|