MP News : धार नगर पालिका में कई महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं आश्वासन मिला, अब हड़ताल का ऐलान
धार नपा की तरह जिले के अन्य निकायों में भी आर्थिक स्थितियां ठीक नहीं है. धामनोद नगर पंचायत से स्थानांतरित होकर धार नगरपालिका में नव पदस्थ हुए सहायक राजस्व निरीक्षक ने मंगलवार को वेतन की मांग को लेकर जनसुनवाई में अपर कलेक्टर को आवेदन सौंपा है|
आवेदन में बताया कि धामनोद से ट्रांसर्फर हो गया है, किंतु 6-7 महीने का वेतन बाकी है, जो नहीं दिया जा रहा है, टालमटोल कर रहे हैं| अधिकारियों ने आवेदन पढ़ा और आवेदन नगरपालिका में देने के लिए कहा. जहां से वह परेशान होकर जनसुुनवाई में पहुंचे थे|
सौजन्य :एनडीटीवी
नोट : समाचार मूलरूप से.ndtv.in में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित |