उप्र : दलित व्यक्ति ने कर्ज चुकाने के दबाव में आकर आत्महत्या की
गोरखपुर (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) बकाया ऋण के भुगतान को लेकर एक फाइनेंस कंपनी की ओर से कथित तौर पर उत्पीड़न किए जाने के बाद एक दलित व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक, कोइल भारती (50) अंबेडकर नगर के पीपीगंज पुलिस थाना अंतर्गत का निवासी था और परिवार के लोगों का कहना है कि उसने करीब एक साल पहले एक फाइनेंस कंपनी से 40,000 रुपये कर्ज लिया था व समय से इसका पुनर्भुगतान कर रहा था लेकिन अंतिम किस्त वह नहीं दे सका था।
परिवार का दावा है कि कंपनी के कर्मचारियों की ओर से बकाया राशि का भुगतान करने का लगातार दबाव बनाना उसके लिए असहनीय हो गया और सोमवार को उसने यह कदम उठाया।
पीपीगंज थाना के एसएचओ पीपी सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चलेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार के आरोपों की जांच की जाएगी।
परिवार ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार की शाम फाइनेंस कंपनी के पांच से छह कर्मचारी कोइल भारती के घर आए और घर के सभी सदस्यों के सामने उसका अपमान किया। जब भारती ने उन्हें 200 रुपये की पेशकश की तो वे पैसा मुंह पर फेंक कर चले गए।
उन्होंने कहा कि इस घटना से व्यथित होकर कोइल ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सौजन्य-द प्रिंट
नोट : समाचार मूलरूप से hindi.theprint.in में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|