गोली लग जाने से 16 वर्षीय एक दलित लड़के की मौत हो गई|
प्रतापगढ़: आसपुर देवसरा क्षेत्र में शादी की खुशी में चला ई गई गोली लग जाने से 16 वर्षी य एक दलि त लड़के की मौत हो गई।पुलि स सूत्रों ने रवि वा र को बता या कि आसपुर देवसरा क्षेत्र के कोटिया पूरेधनी में फूलचंद्र दुबे की बेटी की शा दी के सिलसिले में शुक्रवार को ‘हल्दी ‘ समारोह था और उसी दौरान दुबेके भतीजे पिंटू ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुशी में गोली चलाई जो वहां टेंट लगा रहे दलित किशोर अजय कुमा र (16) को लग गयी ।
सूत्रों के अनुसार अजय कुमा र को गंभी र हा लत में प्रया गराज ले जा या गया , जहां इला ज के दौ रान शनि वा र को उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुता बि क अजय कुमार के पिता सुरेश की शिकायत के आधार पर पिंटू के खि ला फ भा रती य दंड विधान की धा रा 304 (गैर इरादतन हत्या ) और अनुसूचि त जा ति और अनुसूचि त जनजा ति अत्या चा र निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कि या गया । आरोपी को गिरफ्तार कर लि या गया है। अपराध में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है।पुलिस ने बता या कि मृतक का पो स्टमा र्टम प्रयागराज में कराया गया है।
सौजन्य- डाइनामाइट न्यूज़
नोट : समाचार मूलरूप से hindi.dynamitenews.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|