दबंगों ने दलित को पीटा, प्रकरण दर्ज
चिरूला मध्यप्रदेश थाना क्षेत्र के ग्राम रावतपुरा में दबंगों ने एक दलित युवक को जातिगत गाली-गलौज कर अपमानित किया। रोकने पर आरोपियों ने दलित की लात घूसों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना गत रात साढ़े 11 बजे की बताई गई।
पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया है। ग्राम रावतपुरा निवासी फरियादी आकाश अहिरवार (22) ने पुलिस को बताया कि गत रात साढ़े 11 बजे वह अपने घर पर ही था तभी आरोपी सुदामा यादव और नीशू यादव निवासी रावतपुरा ने जातिगत गालियां दीं। गालियां देने से रोकर तो आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
सौजन्य-दैनिक भास्कर
नोट : समाचार मूलरूप से www.bhaskar.comमें प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|