दलित नेता की सनसनीखेज मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप
ग्वालियर में एक दलित नेता की सनसनीखेज मौत का मामला सामने आया है बीती रात बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। मृतक बहुजन समाज पार्टी से जुड़ा था। परिजनों का आरोप है कि उनकी पड़ोसियों द्वारा जानबूझकर हत्या की है। हत्या की वजह घर के सामने टंकी रखने को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है की मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।
घटना ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके के गायत्री विहार कॉलोनी की है जहां काली माता मंदिर के पास रहने वाले रामहेत मौर्य की आज तड़के संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। मौर्य बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव भी रहे हैं। मृतक के दामाद ने कहा घर के बाहर पानी की टंकी रखने के विवाद पर की गई हत्या
मृतक के दामाद ने बताया कि उनकी हत्या की गई है। स्व मौर्य के दामाद का आरोप है कि उनके ससुर का सामने रहने वाले परिवार से विवाद चल रहा था। तीन माह पहले बाहर पानी की टँकी रखने को लेकर विवाद हुआ था तब सामने वालों ने घर मे घुसकर रामहेत मौर्य और अन्य परिजनों के साथ निर्मम मारपीट की थी। उनके सिर, नाक और हाथ पांव में गंभीर चोटें आईं थीं।
गला घोंटकर हत्या करने का आरोप मृतक के परिजनों का आरोप है कि रामहेत अकेले घर के बाहर सोता था । आज तड़के सामने वाले परिवार ने सोते में उन्हें दबोच लिया और गला घोंटकर मार डाला। परिजनों ने पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाए. उन्होंने कहाकि मृतक पहले पड़ोसियों ने पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया था लेकिन तब आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की।
पुलिस बोली हत्या नही फिलहाल संदिग्ध मौत सीएसपी मुरार राजीव जांगले का कहना है कि रामहेत मौर्य की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। परिजन कुछ आरोप लगा रहे है। फिलहाल मर्ग कायम करके मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
सौजन्य-वन इंडिया
नोट : समाचार मूलरूप से hindi.oneindia.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|