दलित युवक का अपहरण और मारपीट करने का मामला:मुलताई पुलिस ने 24 घंटे में चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुलताई पुलिस ने एक दलित युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में 24 घंटे के भीतर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को फरियादी सुजल पंडोले ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 1 दिसम्बर को रात करीब 10.30 वह पंचवटी ढाबे के पास खड़ा था, तभी वहां मोहल्ले के सोमिन शेख, आकिब शेख, सोहेल शेख, बिट्टू शेख स्कार्पियों गाड़ी से आए और पुरानी रंजिश की बात पर जाति सूचक शब्द बोल कर मारपीट करने लगे। इसके बाद उसे जबरदस्ती उठाकर कार में बैठा कर कामथ की ओर लेकर आए और चारों ने प्लास्टिक के पाईप से उसकी पिटाई कर दी।
फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। अपराध के 24 घण्टे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। उपरोक्त कार्रवाई में अनु विभागीय अधिकारी पुलिस सुरेश पाल सिंह, मुलताई थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा, उनि अमित पवार, उनि बसंत आहके, आर अरविन्द आर. विवेक की अहम भूमिका रही।
सौजन्य- जी न्यूज़
नोट : समाचार मूलरूप से zeenews.india.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|