बिहार में दलित युवक को मंदिर में घुसने से रोका, मारपीट भी की; जांच शुरू
पीड़ित युवक का आरोप है कि मंदिर कमेटी के दो लोगों नेउसे अंदर घुसने से रोका। उसके साथ मारपीट की गई और गलत शब्दों का भी इस्तेमाल हुआ।
बिहार के जहानाबाद जिले में एक दलित युवक को मंदिर में घुसने से रोकने का मामला सामने आया है। काको स्थित एक युवक ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआई आर दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप हैकि दो लोगों नेउसे मंदिर में जाने से रोका।
उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक का नाम आकाश कुमार है। उसने शुक्रवार को मंदिर कमेटी के सदस्य एवं कारोबारी दयानंद केशरी और उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्जकराई। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पक्ष ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
पीड़ित युवक नेअपनी शिकायत में कहा कि दोनों आरोपियों ने उसे मंदिर में प्रवेश करने से रोका। उसके साथ अनावश्यक रूप से मारपीट की गई और जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। वहीं आरोपी ने इस केस को पूरी तरह झूठा करार दिया है। दयानंद केशरी ने कहा कि द्वेष की भावना से झूठे आरोप लगाए गए हैं।
गुरुगुवार को जब वह पूजा करनेगए तो उस समय कुछ युवक मंदिर परिसर में बैठकर नशा कर रहेथे। उन्होंने युवकों को मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने का अनुरोध किया था। इस बात को लेकर एक युवक नेआक्रोशित होकर केस दर्जकरा दिया।
सौजन्य- लाइव हिंदुस्तान
नोट : समाचार मूलरूप से .livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|