पच्चीस साल से कब्जे वाली जमीन पर मूल मालिक को कराया प्रवेश
बोटाद में राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच ने अवैध कब्जे से जमीन को वापस दिलाया | बोटाद जिले में दो परिवारों को सरकार से 25 साल पहले मिली 32 बीघा जमीन अंतत: वापस मिली।
जमीन पर कतिपय लोगों ने कब्जा जमा लिया था, जिसके बाद पीड़ित ने दलित अधिकार मंच से इसकी शिकायत की थी। मंच के कार्यकर्ताओं के साथ तहसीलदार कार्यालय के अधिकारियों और पुलिस बंदोबस्त में बुधवार को बाबा साहब अंबेडकर महानिर्वाण दिवस पर मूल मालिक को जमीन पर प्रवेश करा कर उसे कब्जा दिलाया गया।
बोटाद जिले की गढ्डा तहसील के वावडी गांव के दलाभाई और वालाभाई को करीब 25 साल पहले सरकार के नियम के अनुसार टोच मर्यादा के तहत 32 बीघा जमीन आवंटित की गई थी। परंतु, इस जमीन पर गांव के ही कतिपय लोगों ने कब्जा कर लिया था। दोनों परिवार ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के बोटाद जिला प्रमुख कीर्तिभाई चावडा से की। जिसके बाद बुधवार को राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के बोटाद जिला प्रमुख कीर्तिभाई चावडा, नाथालाल मकवाणा, डुंगरभाई सोलंकी समेत गढ्डा तहसीलदार कार्यालय के अधिकारियों और पुलिस ने मिलकर पीड़ित पक्ष को जमीन पर कब्जा दिलाया।
सौजन्य- हिंदुस्तान समाचार
नोट : समाचार मूलरूप से में hindusthansamachar.i प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|