खेत से चारा लेकर लौट रही महिलाओं से मारपीट
बड़ौत। हिलवाड़ी में खेत से चारा लेकर लौट रही तीन दलित महिलाओं के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने जाति सूचक शब्द कहते हुए मारपीट कर दी। इस दौरान गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे सीएचसी पर भर्ती कराया गया। इस मामले में पीड़िता के पति ने कोतवाली में तहरीर दी है। उधर, पुलिस ने एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
हिलवाड़ी गांव निवासी सीमा पत्नी सनी, कोमल व सपना खेत में चारा लेने गई थी। चारा लेकर वापस लौट रही थी, तभी दो-तीन युवकों ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली-गलौच की। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान गभर्वती सीमा घायल हो गई। बाद मेें आरोपी पुलिस को शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर सनी व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और सीमा को सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से उसे एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। इस मामले में सनी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, पुलिस ने एससी एक्ट मेें मामला दर्ज कर लिया है।
सनी की तहरीर पर एससी एक्ट की धाराओं मेें विक्रांत, निशांत व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।- सविरत्न गौतम सीओ बड़ौत।
सौजन्य- Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित