आधार कार्ड के बहाने घर में घुसा प्रधान, किशोरी से छेड़खानी
खुखुंदू। आधार कार्ड मांगने के बहाने एक प्रधान गांव के ही एक दलित परिवार के घर में घुस गया। घर में किशोरी को अकेला पाकर उससे छेड़खानी की। किशोरी ने जब शोर मचाया तो आरोपी भाग निकला। मामले में किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला ग्राम प्रधान दो दिन पूर्व रात्रि में गांव के एक दलित परिवार के घर आवास पास कराने के नाम पर आधार कार्ड मांगने गया। दरवाजे पर खड़े होकर उसने आधार कार्ड लाने के लिए आवाज लगाई। घर के बाहर निकल किशोरी ने बताया कि घर पर मम्मी-पापा नहीं है। फिर प्रधान ने बोला कोई बात नहीं, तुम्हीं आधार लाकर दें दो।
आरोप है कि किशोरी जब आधार कार्ड लाने घर में घुसीं तो प्रधान भी पीछे से घर में घुस गया और किशोरी के साथ जोर-जबरदस्ती करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी। किशोरी ने शोर मचाना चाहा तो आरोपी ने उसका मुंह दबाने का प्रयास किया। हालांकि किशोरी किसी तरह उसके चंगुल से भागकर बाहर निकली और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस आरोपी प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार मामले में केस दर्ज किया गया है।
घटना को दबाने के लिए गांव में दो दिन चली पंचायत
खुखुंदू। पीड़ित परिवार के गरीब होने से उन्हें दबाने की हर संभव कोशिश की गई। दो दिनों तक लगातार गांव में चोरी-चुपके पंचायत चलती रही। इसकी भनक इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह को लगी तो वह स्वयं मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए और पीड़िता से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। उधर, घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस सक्रिय नहीं हुई होती तो मामला सामने ही नहीं आ पाता।
सौजन्य- Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित