घर में घुसकर प्रधान ने दलित किशोरी से की छेड़खानी:आवास दिलाने को आधार कार्ड मांगने गया था, घर पर नहीं थे मम्मी-पापा
देवरिया के एक गांव में आधार कार्ड मांगने के बहाने ग्राम प्रधान गांव के ही एक दलित परिवार के घर में घुस गया। घर में किशोरी को अकेला पाकर उससे छेड़खानी शुरू कर दी। प्रधान के गलत मंसूबे भांपकर किशोरी ने जब शोर मचाया तो आरोपी भाग निकला। मामले में पीड़ित किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव का ग्राम प्रधान दो दिन पूर्व रात्रि में गांव के एक दलित परिवार के घर आवास दिलाने के नाम पर आधार कार्ड मांगने गया था। दरवाजे पर खड़े होकर उसने आधार कार्ड लाने के लिए आवाज लगाई। आवाज सुनकर घर के बाहर निकली किशोरी ने बताया कि घर पर मम्मी-पापा नहीं हैं। फिर प्रधान ने बोला कोई बात नहीं, तुम्हीं आधार लाकर दे दो।
किशोरी का आरोप है कि जब वह आधार कार्ड लाने घर में घुसी तो प्रधान भी पीछे से घर में घुस गया और छेड़खानी शुरू कर दी। किशोरी ने शोर मचाना चाहा तो आरोपी ने उसका मुंह दबाने का प्रयास किया। हालांकि किशोरी उसके गलत मंसूबे को समझ चुकी थी। वह किसी तरह उसके चंगुल से भागकर बाहर निकली और घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर सक्रिय पुलिस ने आरोपी प्रधान को हिरासत में ले लिया और घटना के बाबत पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष खुखुंदू इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान द्वारा मामले में समझौते का प्रयास किया जा रहा था। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सौजन्य- दैनिक भास्कर
नोट : समाचार मूलरूप से.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित