Palwal News: गांंव में दलित परिवार गढ़ी पट्टी में घर में घुसकर चलाईं गोलियां, 12 वर्षीय बच्चा घायल
एक दलित परिवार से रास्ते में कार खड़ी करने पर हुए विवाद में दिया इस वारदात को अंजाम पुलिस ने किया एक दर्जन से अधिक युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
होडल। गांंव गढ़ी पट्टी में कुछ दबंंग लोगों ने एक दलित परिवार के साथ मारपीट कर उनके घर जाकर गोलीबारी की। जिससे एक 12 वर्षीय बच्चा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक युवक को डंडों व लोहे की राॅड मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झगड़ा रास्ते में कार खड़ी करने को लेकर हुआ बताया जा रहा है। इस झगड़े व गोलीबारी की घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। जिसे देख डीएसपी सज्जन कुमार व पुलिस बल के साथ गांंव में पहुंच गए। फिलहाल विवाद शांत है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम देवेंद्र सिंह गांव में ही अपने भाई सतीश के घर जा रहा था। तभी गांव के ही युवक अजय, साहिल ,दिनेश, बंटी ,राहुल, सौरभ, मोहित तथा चन्दर ने उसे रास्ते में रोक लिया तथा उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां देने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने देवेंद्र पर डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे देवेंद्र का दांत टूट गया तथा उसे काफी चोट आई। उसका शोर सुनकर उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे गए। जिसके बाद आरोपी देवेंद्र व उसके परिजनों को देख लेने व गांव छोड़ने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बाद में जब देवेंद्र के परिजन उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले गए तो आरोपियों ने फिर पीछे से उसके घर जाकर मारपीट व तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना ही आरोपियों ने वहां गोलियां भी चला दीं। गोलियां चलने से वहां घर पर मौजूद एक 12 वर्षीय मनीष नामक बच्चे के हाथ में गोली जा लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलियों की आवाज सुनकर कर वहां लोग एकत्रित हो गए तथा लोगों ने सूचना पुलिस को दे दी।
आरोपियों के वहां गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने के बाद लोग घायल बच्चे को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले गए। उधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सज्जन कुमार, होडल व बहीन थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वहां पहुंचते ही मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के घर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने इस मामले में घायल देवेंद्र के बयान पर अजय, साहिल, दिनेश, बंटी ,राहुल, सौरभ, मोहित, चन्दर, दिनेश, मनोज, नरेश ,विष्णु, नवीन, राजेश तथा अंकित के खिलाफ घर में घुसकर अवैध हथियार से हत्या के प्रयास व एससी एसटी एक्ट की धारा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके लिए दबिश दी जा रही है। घायलों का उपचार चल रहा है तथा बच्चा व देवेंद्र फिलहाल ठीक हैं।
सौजन्य- अमर उजाला
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित