कोल्हान में दलित आंदोलन के जनक राम विनय पासवान की मनी 19 वी पुण्यतिथि
आदित्यपुर। दलित आंदोलन के जनक के रूप में विख्यात दलित सेना के संस्थापक सदस्य व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव स्वर्गीय रामविनय पासवान की 20 वी पुण्यतिथि का आयोजन आदित्यपुर थाना रोड स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया।
पुण्यतिथि मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला नेत्री शारदा देवी उपस्थित रही इस मौके पर इन्होंने कहा कि 80 के दशक में कोल्हान में दलित सेना के संस्थापक स्वर्गीय राम विनय पासवान ने दलित शोषित और पिछड़ों की आवाज बन कर उन्हें हक और अधिकार दिलाने का जो प्रयास किया जिसे भुलाया नहीं जा सकता.मौके पर पौत्र मनोज पासवान ने अपने दादा जी के अधूरे कार्य को पूरा करने का की बात कही कार्यक्रम में रबिन्द्र नाथ चौबे, सरयू पासवान, कांग्रेस नेता सुरेशधारी,रामचंद्र पासवान, रामजी प्रसाद ,राम इकबाल पासवान, डॉ नथुनी सिंह, भाजपा बिसु महतो, नेता सावन गुप्ता, सुनीता कुमारी, कुंदन थापा, सतीश कुमार, रूपलाल महतो, रीता देवी, भवानी देवी, रामानंद साव ,बबलू कुमार, पिंटू प्रसाद ,बिष्णु यादव, गुरु जी, नरेंद्र प्रसाद, पप्पू कुमार ,मनीष कुमार , आदि मौजूद थे।
सौजन्य- भारत समाचार टी वी
नोट : समाचार मूलरूप से bharatsamachartv.in में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित