तीन महीने पहले बनाई पार्टी, दो राज्यों में चुनाव लड़कर लगाया जीता का ‘चौका’, AAP से आगे निकली गुजरात के आदिवासी नेता की BAP
गुजरात चुनावाें में बीटीपी के अध्यक्ष महेश वसावा ने काट दिया था पिता का टिकट तब लंबे विवाद के आदिवासी नेता छोटू वसावा को निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा था एक साल के अंदर चुनाव से पहले छोटे बेटे की पार्टी ने लौटाई पिता के चेहरे पर खुशी भारतीय आदिवासी पार्टी ने (BAP) में तीन और मध्य प्रदेश में एक सीट जीती तीन महीने पहले बनाई पार्टी, दो राज्यों में चुनाव लड़कर लगाया जीता का ‘चौका’, AAP से आगे निकली गुजरात के आदिवासी नेता की BAP
Bharatiya Adivasi Party: पांच राज्यों के चुनावों परिणामों में तेलंगाना को छोड़कर विपक्ष की अगुवाई कर रही कांग्रेस पार्टी को सभी जगह पर झटका लगा है। कांग्रेस बीजेपी के बीच हुए मुकाबले में एक बार फिर गुजरात के आदिवासी नेता छोटू वसावा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। पिछले साल खुद हारे वसावा के बेटे की नई पार्टी ने 4 सीटें जीती हैं।
अहमदाबाद: पांच राज्यों में चुनाव परिणामों में भले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है लेकिन गुजरात के आदिवासी नेता छोटू वसावा को इन चुनावों से बड़ी ताकत मिली है। पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनावों में भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) में आंतरिक झगड़े के बाद छोटू वसावा को पहली बार हार का सामना करना पड़ा था। उनकी बनाई हुई पार्टी विभाजित हो गई थी, तब यह माना गया था कि क्या छोटू वसावा की आदिवासी पॉलिटिक्स का ‘द एंड’ हो गया है, लेकिन पांच राज्यों के चुनावों से पहले उनके छोटे बेटे दिलीप भाई वसावा ने आदिवासी नेताओं के साथ भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) का गठन किया। BAP ने राजस्थान में तीन और मध्य प्रदेश में एक सीट हासिल करके जीत का चौका लगाया है।
AAP से आगे निकली BAP
गुजरात की राजनीति में BAP की कामयाबी की खूब चर्चा हो रही है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि बड़े बेटे महेश वसावा की महत्वाकांक्षा से जहां छोटू वसावा को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं छोटे बेटे ने नई पार्टी बनाकर पांच राज्यों के चुनावों में तीन सीटें झटक लीं। एक तरीके से देखा जाए तो पंजाब और दिल्ली में सरकार चला रही आप से भी यह नई नवेली पार्टी आगे निकल गई। आप को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोई भी सीट हासिल नहीं हुई है। छोटू भाई वसावा के बेटे दिलीप भाई वसावा बीएपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं तो वहीं इसके अध्यक्ष मोहनलाल रोत हैं।
BAP ने जीतीं ये सीटें
बीएपी ने राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ा था। पार्टी को पहली बार में चार सीटें हासिल हुई हैं। राजस्थान में पार्टी ने चौरासी, आसपुर और धारियावाद सीटों पर जीत हासिल की है। पार्टी ने मध्य प्रदेश में सलाना सीट पर अपना परचम लहराकर मध्य प्रदेश की विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। BAP को चुनाव आयोग ने हॉकी और गेंद चुनाव चिन्ह आवंटित किया था। पार्टी नेता और छोटू वसावा के बेटे दिलीप भाई वसावा ने सभी उम्मीदवारों को जीत की बधाई देते हुए लिखा है कि भारतीय आदिवासी पार्टी के तीन सीटों पर भील युवा विजयी रहे। मध्य प्रदेश में एक सीट पर जीत मिली। जय जोहार, शुभकामनाएं।
सौजन्य- नवभारत टाइम्स
नोट : समाचार मूलरूप सेl navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित