हमीरपुर में दलित युवक को घर से निकालकर पीटा, वीडियो वायरल
हमीरपुर, संवाददाता। राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव मेंघर सेनिकालकर दलित युवक की बेरहमी सेपिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव मे घर से निकालकर दलित युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो एक दिसंबर की शाम का है। घायल युवक की डॉक्टरी भी कराई गई है।
राठ कोतवाली के मवई गांव की सोनम पत्नी शिवम अनुरागी ने बताया कि एक दिसंबर की शाम पांच बजेगांव के प्रवेश राजपूत नेसाथियों के साथ उसके घर पर चढ़ाई कर दी। इन लोगों का देवर राघवेंद्र से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। देवर को घर सेनिकालकर बुरी तरह सेमारापीटा। बीचबचाव करने जब वह पहुंची तो उसके साथ भी यही सुलूक किया। उसके परिवार की अन्य महिलाओं के साथ भी प्रवेश और उसके साथियों नेमारपीट की। सोनम नेदबंगों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक दिसंबर को हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें एक युवक को घर सेनिकालकर बेरहमी से पीटा जा रहा है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश मेंलगी हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे पीड़ित परिवार डरा-सहमा हैऔर किसी अनहोनी की आशंका जता रहा है।
सौजन्य- लाइव हिंदुस्तान
नोट : समाचार मूलरूप सेlivehindustan.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित