दलित शोषण मुक्ति मंच राष्ट्रपति को सौंपेगा मांगपत्र
25 राज्यों के करीब 100 से अधिक संगठनों की ओर से जंतर- मंतर, दिल्ली में सभा के माध्यम से राष्ट्रपति को एक करोड़ हस्ताक्षर के साथ मांगपत्र सौंपा जाएगा।
मांगपत्र में दलितों पर उत्पीड़न और संविधान को बदलनेकी साजिश समेत कई मुद्दे हैं। बैठक में जिला सचिव ओमप्रकाश पासवान, अध्यक्ष रामबालक धारी, सागर कुमार, अमित पासवान, शंकर दास, रामवृक्ष धारी, विनोद पासवान सहित अन्य शामिल थे|
सौजन्य : लाइव हिंदुस्तान
नोट : समाचार मूलरूप से.livehindustan.comमें प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|