पूर्व विधायक के भाई सहित चार पर मुकदमा
बलरामपुर। मजदूर दंपती को बंधक बनाकर मारने-पीटने के आरोप में गैसड़ी के पूर्व विधायक अलाउद्दीन खां के भाई सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मजदूर दंपती का मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
ललिया थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी पूजा ने बताया कि वह थाना गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के कठौवा चौराहे के पास एक ईंट-भट्ठे पर पति देजू के साथ मजदूरी करती है। यह ईंट-भट्ठा गैसड़ी के पूर्व बसपा विधायक अलाउद्दीन खां के भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख फसीउद्दीन खां उर्फ लोहा सिंह का है। उसने बताया कि 28 नवंबर को भट्ठा मालिक फसीउद्दीन, उसके बेटे शहजाद, पप्पू प्रधान व ड्राइवर किशोरी रात में ईंट पथाई करने का दबाव बना रहे थे।
मना करने पर उन लोगों ने लाठी-डंडे से उसे व पति को मारापीटा। दो दिनों तक बंधक बनाए रखा। पूजा की हालत बिगड़ने पर भट्ठा मालिक ने निजी चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया। मौका पाकर पूजा पति के साथ भट्ठे से भाग निकली। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर गौरा चौराहा थाने की पुलिस ने पूजा की तहरीर पर फसीउद्दीन, शहजाद, पप्पू प्रधान व ड्राइवर किशोरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक तेज नरायन गुप्त ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
फसीउद्दीन के विरुद्ध पहले से कई केस
पूर्व ब्लॉक फसीउद्दीन खां का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2012 में जमीन कब्जा करने और मारपीट करने के आरोप में उसके खिलाफ गैसड़ी थाने में केस दर्ज हुआ था। तुलसीपुर थाने में बीडीसी सदस्य नगीना का अपहरण करने और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ था। इसके अतिरिक्त तुलसीपुर थाने में ही लोहा सीमेंटेड पोल के साथ 25 बोरी सीमेंट चोरी करने के आरोप में भी केस दर्ज हो चुका है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|