बांदा में दलित महिला को न दी रकम और न ही फसल
उत्तर प्रदेश बाँदा थाना क्षेत्र के निवाइच गांव की उर्मिला देवी पत्नी छोटेलाल के मुताबिक, गांव के नीलूसिंह नेएक लाख बीस हजार रुपयेवर्ष 2020 मेंउधार लिए थे। कहा था कि जब तक रकम नहीं लौटाएंगे , तब तक 15 कुंतल अनाज देंगे।
अब तक न तो रकम लौटाई और न ही अनाज ही दिया। वहीं, गांव के कल्लू ने वर्ष 2018 में 50 हजार रुपयेउधार लेते हुए सात कुंतल अनाज प्रतिवर्षदेनेका आश्वासन दिया था। न ही अनाज दी और न ही रकम लौटाई। पीड़िता की तहरीर पर पैलानी थाना मेंनीलूसिंह, कल्लूऔर उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
सौजन्य : लाइव हिंदुस्तान
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.comमें प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|