संघर्ष के दबाब को देख पुलिस कार्रवाई का दिया भरोसा दुष्कर्म का शिकार दलित छात्रा को इंसाफ दिलाने लिए जबर विरोधी संघर्ष कमेटी
पंजाब मोंगा : दुष्कर्म का शिकार दलित छात्रा को इंसाफ दिलाने लिए जबर विरोधी संघर्ष कमेटी के बनाकर 5 दिसंबर को एसएसपी दफ्तर के बाहर धरना लगाने की शुक्रवार को बैठक करके योजना बनाई गई थी।
जत्थेबंदियों के संघर्ष के दबाव के चलते धर्मकोट के डीएसपी ने शनिवार को जत्थेबंदी के समस्त सदस्यों को बुलाकर आश्वासन दिलाया कि वह रेप केस में आरोपी पर जो मामला दर्ज किया है, उसमें एससी एक्ट की धारा बढ़ा देंगे और आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करेंगे।
नौजवान भारत सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष करमजीत मानुके, चरणजीत कौर ने कहा कि 3 दिसंबर को बैठक करके जत्थेबंदी फैसला लेगी की 5 दिसंबर को एसएसपी दफ्तर का घेराव करना है या नहीं। उन्होंने कहा की वह खुद शांतमय ढंग से दलित छात्रा को इंसाफ दिलाना चाहते हैं। अगर पुलिस की ओर से बनती कार्रवाई की जाए तो वह धरने प्रदर्शन नहीं करेंगे। लेकिन 3 दिसंबर को बैठक करके ही संघर्ष करना है या स्थगित करना है उस पर फैसला लिया जाएगा। थाना मेहना के बाहर जानकारी देते जत्थेबंदी के सदस्य।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट : समाचार मूलरूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|