राजस्थान न्यूज: दलित युवक का अपहरण कर मारपीट, क्या है पूरा मामला
राजस्थान न्यूज: दलित युवक का अपहरण कर मारपीट का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है|
राजस्थान न्यूज: रतनगढ़ क्षेत्र में 28 वर्षीय दलित युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर एक पिता ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर 28 वर्षीय दलित युवक का अपहरण कर लिया. साथ ही उसके साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक गालियां निकाली.
जिसका मालमला रतनगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव चारणवासी निवासी 47 वर्षीय रामेश्वरलाल मेघवाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उसका 28 वर्षीय छोटा भाई कानाराम मेघवाल खेत से लौट रहा था. जब वह गांव के महिपाल जाट के घर के आगे से गुजरा, तो महिपाल, उसका भाई सतवीर एवं पिता हीराराम जाट मिलकर उसे जबरन अपने घर ले गए.
बयान के मुताबिक इसके बाद पीड़ित के साथ मारपीट कर उसे जाति सूचक गालियां निकाली. घटना के बाद युवक को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद चूरू रेफर कर दिया. पुलिस ने रामेश्वरलाल के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रकरण की जांच डीवाईएसपी सतपाल सिंह कर रहे हैं.
सौजन्य : जी न्यूज़
नोट : समाचार मूलरूप से zeenews.india.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित