बदायूं: नल से पानी भरने पर दलित युवक को लाठी-डंडों से पीटा, हुई मौत
बदायूं जिले में नल से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक दलित युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गांव के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नल से पानी भरने को लेकर हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. इस दौरान कमलेश नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. कमलेश के पिता ने गांव के सूरज राठौर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के सथरा गांव में कमलेश का 12 साल का बेटा केशव घर के पास लगे सरकारी नल से पानी भर रहा था. उसी समय गांव के सूरज राठौर के बच्चे भी पानी भरने पहुंचे. पहले पानी भरने को लेकर बच्चों के बीच विवाद हो गया. बच्चों के विवाद में दोनों के परिजन भी मौके पर आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज और धक्का-मुक्की होने लगी.
लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या
गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया, लेकिन शाम को करीब सात बजे जब कमलेश खेत से वापस आ रहा था, तब सूरज ने अन्य कुछ साथियों के साथ कमलेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इससे कमलेश गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सभी आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम गांव पहुंची और कमलेश के परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस ने कमलेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि युवक के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपी अभी फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा|
सौजन्य : टीवी ९ भारतबर्ष
नोट : समाचार मूलरूप से www.tv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित