गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल, बेहोश कर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का है आरोप
23 नवंबर को घर में अकेली किशोरी के साथ बेहोश कर गैंगरेप किया गया था। इस मामले में पीड़िता की मां ने सभासद सहित तीन के खिलाफ अभियुक्त पंजीकृत कराया था। पुलिस व स्पेशल टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हाथरस में सादाबाद कस्बे के मोहल्ला पोखर वाला में दलित किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया।
23 नवंबर को घर में अकेली किशोरी के साथ बेहोश कर गैंगरेप किया गया था। इस मामले में पीड़िता की मां ने सभासद सहित तीन के खिलाफ अभियुक्त पंजीकृत कराया था। पुलिस व स्पेशल टीम ने दो आरोपियों को 29 नवंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि फरार एक अन्य आरोपी को भी 30 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। घटना से संबंधित पीड़िता की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का भी आरोप है। पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित |