पुलिस पहरे में दलित दूल्हों की निकासी, कई थानों का पुलिस जाफ्ता रहा मुस्तैद
पिनान क्षेत्र के गढ़ बिणजारी गांव में बुधवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दलित दूल्हों की निकासी निकली। जानकारी के अनुसार गांव निवासी रूपराम वर्मा पुत्र रामसुखा वर्मा ने हेमन्त मिमरोट मुख्य कार्यकारी दलित अधिकार केन्द्र ‘जयपुर’ को लिखित पत्र देकर अपने पुत्र विजेन्द्र वर्मा व सचिन वर्मा के विवाह में सम्मान पूर्वक दलित दूल्हों की घुडचढी निकलवाने के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की गई थी।
पत्र में बताया कि दबंग राजपूत समाज से मिल रही धमकी के चलते दुल्हा सहित संपूर्ण बरात की सुरक्षा मांगी गई है। जिस पर बुधवार को कई थानों की मौजूदगी में प्रातः दो दूल्हों की निकासी घोड़ी पर निकाली गई। इधर ग्रामीणों ने बताया कि घोड़ी पर दलित दूल्हों की निकासी पहली बार पुलिस पहरे में ये काम हुआ है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने बताया कि परिवार की ओर से सुरक्षा मांगी गई थी जो कि उपलब्ध कराई गई है।
सौजन्य : Patrika
नोट : समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित |