दलित से मारपीट मामले में केस दर्ज
बहराइच, बलहा । नानपारा कोतवाली के भवनियापुर रामगढ़ी गांव में सात नवम्बर में हमलावरों ने दलित सियाराम पुत्र इतवारी के साथ मारपीट की थी। दलित से मारपीट मामले में केस दर्ज जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है। काफी जद्दोजहद के बाद पीड़ित की तहरीर पर मारपीट, धमकी व गाली गलौज, दलित उत्पीड़न अधिनियम की धाराओं में अजय सहित पांच लोगों को नामजद कर एफआईआर दर्ज की गई है |
सौजन्य : इटीवी भारत
नोट : समाचार मूलरूप से etvbharat.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित |