हाथरस में दलित महिला से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार
हाथरस में दलित महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|
हाथरसः सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र मेंसोमवार की दोपहर एक सरकारी अस्पताल के पास एक परिचित के साथ जा रही दलित महिला को दो युवकों ने जबरन पकड़ लिया, दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|
एक महिला पिछलेदो माह से कस्बा सिकंदराराऊ के एक मोहल्लेमें अपनेमायके में रह रही थी. वह अपने एक परिचित के साथ घर जा रही थी. आरोप हैकि रास्तेमेंदो युवकों ने महिला और परिचित के साथ मारपीट की. इसके बाद उसे पकड़कर दोनों आरोपियों नेगैंगरेप किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस नेगैंगरेप का मुकदमा दर्जकिया. पुलिस नेदोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि सरकारी अस्पताल के पास वीरानेदोनों आरोपी बबूल के झुरमुट से निकलकर बाहर आए और डंडे से उसकी और परिचित की पिटाई की\ इसके बाद दोनों आरोपी उसे बबूल के पीछे ले गए और बारी-बारी से गैंगरेप किया| इसके बाद दोनों जान सेमारनेकी धमकी देकर भाग गए. इस संबंध में सीओ डाॅ.आनन्द कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है|
सौजन्य : इटीवी भारत
नोट : समाचार मूलरूप से etvbharat.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित |