मंदिर में प्रवेश करने पर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या; दोस्त घायल, घटना नागपुर
नागपुर रामटेक समाचार: रामटेक टेक में मंदिर जाने पर एक दलित युवक की पिटाई की गई। इस घटना में एक दलित युवक की मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया. इस घटना से हड़कंप मच गया है.
नागपुर : नागपुर के रामटेक में एक घटना सामने आई है। 21वीं सदी में, जब एक दलित युवक रामटेक में एक मंदिर में गया, जब इसे जाति नहीं माना जाता था, तो उसे यह सोचकर गंभीर रूप से पीटा गया कि जब वह दलित था तो यहां क्यों आया। मंदिर के जुलूस से लौटते समय एक दलित युवक और उसके मुस्लिम दोस्त को सात-आठ लोगों के समूह ने पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना रविवार शाम की है. इस मामले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पिटाई से मरने वाले युवक का नाम विवेक विश्वनाथ खोब्रागड़े (21, सीतापुर, देवलापार. जिला रामटेक) है. जबकि उसका मुस्लिम दोस्त फैजान खान (पवानी) घायल हो गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनीष भारती, जीतेन्द्र गिरी, सत्येन्द्र गिरी हैं.
पुलिस के मुताबिक विवेक खोबरागड़े और उनके दोस्त फैजान रविवार शाम करीब 5.30 बजे दोपहिया वाहन से रामटेक के प्रसिद्ध गढ़मंदिर गए थे. इसी बीच यह शोभा यात्रा समाप्त होने के बाद दोनों वापस लौट रहे थे. इसी समय गढ़मंदिर मार्ग पर मनीष भारती, जीतेंद्र गिरी, सत्येन्द्र गिरी और उनके सात-आठ साथियों ने दोनों को रोक लिया। उन्होंने दोनों से पूछा कि तुम दलित और मुस्लिम होकर भी यहां क्यों आये हो. ‘तुमने कार को टक्कर मार दी। गिरोह ने उसे यह कहते हुए पीटना शुरू कर दिया, ‘उसे मुआवजा देने के लिए पैसे दो।’ इस पिटाई में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
इसी बीच घायल अवस्था में मनीष ने फैजान से अपने परिवार को बुलाने के लिए कहा. फैजान ने घर फोन कर अपने भाई को मौके पर बुला लिया। इसी बीच मनीष ने फैसल के भाई से मुआवजे के तौर पर 10 हजार रुपये ऑनलाइन ले लिये. इसके बाद विवेक, उसका दोस्त फैजान और उसका भाई तीनों गंभीर रूप से घायल होकर घर वापस चले गये. विवेक के पिता विश्वनाथ ने लड़के के घायल होने की खबर सुनी और विवेक को कामठी के चौधरी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि इलाज से पहले ही डॉक्टरों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद विश्वनाथ खोबरागड़े की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक सात-आठ लोगों के खिलाफ हत्या रोकथाम और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दूसरा आरोपी फरार है. पुलिस तलाश कर रही है. उपविभागीय पुलिस अधिकारी अशीत कांबले मामले की जांच कर रहे हैं।
सौजन्य : Hindustan times
नोट : समाचार मूलरूप से hindustantimes.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित |